नीना गुप्ता की बेटी और मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने कुछ समय पहले ही एक्टर सत्यदीप मिश्रा जी से शादी किया है.मसाबा जी की यह इनकी दूसरी शादी है.दोनों लोग ने कोर्ट मैरिज के माध्यम से शादी की . इसके बाद मुंबई में एक पार्टी का प्रयोजन किया गया.
इनकी पार्टी में मसाबा जी के पिता विवियन रिचर्ड्स भी गये थे. और साथ ही बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़े बहुत से सेलिब्रिटीज भी गये थे.सोशल मीडिया पे पार्टी की एक विडियो मसाबा का वायरल हुआ जिसमें मसाबा पति को लिपकिस कर रही हैं.
पार्टी का वीडियो हुुआ वायरल
मसाबा ने ब्लैक बॉडी हगिंग टॉप और ब्लू कलर का स्कर्ट पहना हुआ था. इनके कपड़ों को लेकर यूजर्स ने पहले ही खुब ट्रोल किया था और जब पार्टी का इनसाइड वीडियो आया तो फिर एक बार से मसाबा निशाने पे आ गयी यह और सत्यदीप केक काट रहे थे. इन दोनों ने एक दूसरे को लिप किस करते नजर आ रहे हैं. और वहां पे मौजूद मेहमान इन्हें चीयर करते नजर आ रहे है और फिर किस करने के लिए कह रहे हैं और कपल ने फिर से एक दूसरे को दोबरा किस किया.
किस करता देख भड़के फैंस
वीडियो पर एक फैंस ने लिखा ये विदेशी कल्चर को ढोंग कर रहै है.और एक ने लिखा मोहब्बत पर्दे में रहे तो अच्छा लगता है. एक फैंस कहता हैं मसाबा तुम्हारे पापा देख रहे हैं. एक फैंस लिखती हैं अंग्रेज चले गए पर इन्हें छोड़ गए.और एक ने कहा ये बेशर्मी बहुत जरूरी है क्या.
फैमली के साथ शेयर की तस्वीरें
पहले मसाबा ने पूरे फैमली के साथ फोटो शेयर की और शादी की जानकारी दी. फोटो में विवियन रिचर्ड्स नीना गुप्ता उनके पति और अन्य लोग भी थे.मसाबा जी ने कैप्शन में लिखा था पहली बार मेरी पूरी फैमिली एक साथ है. ये मेरी खूबसूरत फैमिली ही सबकुछ है.



